आठवें वेतन आयोग का लगातार केंद्रीय कर्मियों को इंतजार है क्योंकि अगर ऐसा हो जाता है, तो सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा देखने को मिलेगा। बताते चलें कि पेंशनर्स को भी इसके तहत फायदा मिलेगा। इन्हें भी पेंशन बढ़ा कर दी जाएगी जिसके कारण सभी केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगी बढ़ती हुई महंगाई से राहत पा सकेंगें।
बताते चलें कि इस वजह से सभी की नजर अब सरकार के फैसले पर टिकी हुई है। सब सरकारी कर्मचारी जानना चाहते हैं कि सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग को लाने की घोषणा कब की जाएगी। तो आप अगर एक सरकारी कर्मी है तो आपको भी 8वें पे कमीशन का इंतजार अवश्य होगा।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको 8वें पे कमीशन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं। इस प्रकार से आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यह जान पाएंगे कि हमारी केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग को लेकर क्या योजना बना रही है। यदि नया वेतन आयोग आएगा तो तब आपकी सैलरी कितनी हो सकती है, इसके बारे में भी हम बताएंगे।
8th Pay Commission
सातवें वेतन आयोग को अब काफी समय हो गया है और इसकी 10 साल की अवधि भी पूरी होने वाली है। ऐसे में समस्त केंद्रीय कर्मियों को और पेंशन भोगियों को बस यही इंतजार है कि सरकार आठवें वेतन आयोग को कब लाएगी। बताते चलें जुलाई दिसंबर की अवधि हेतु डीए में जब वृद्धि की गई थी। तो तब से ही 8वें पे कमीशन के लागू होने का इंतजार किया जा रहा है।
वैसे तो सरकार ने इस बारे में कुछ भी सूचना नहीं दी है परंतु इस बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है। हालांकि सरकार की तरफ से आठवें वेतन आयोग को लेकर सूचना जारी करने में बहुत ज्यादा समय लग गया है। इस वजह से सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स भी बहुत परेशान हैं।
आठवां वेतन आयोग कब आएगा
जैसा कि हमने आपको बताया कि 8वें पे कमीशन को लेकर हमारी केंद्र सरकार ने अभी कुछ भी निर्णय नहीं लिया है। लेकिन विशेषज्ञों के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा इस साल की जा सकती है। यहां आपको हम बता दें कि संभव है कि केंद्रीय बजट के समय सरकार इस बारे में ऐलान कर सकती है।
हो सकता है कि सरकार अपना फैसला उपयुक्त समय पर ही घोषित करे। लेकिन रिपोर्ट फाइनल करने में लगभग दो साल का समय लग सकता है। इस प्रकार से हम यह भी बता दें कि जब सातवां वेतन आयोग हमारी केंद्र सरकार लाई थी, तो तब इसकी रिपोर्ट को पूरा करने में 18 माह का समय लगा था।
आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी और पेंशन
अब सवाल यह है कि जब आठवां वेतन आयोग आ जाएगा तो इसके अंतर्गत वेतन और पेंशन कितनी प्रदान की जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि नए वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कर दी जाती हैं तो तब इसका फायदा केंद्रीय कर्मियों को बहुत ज्यादा होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इस समय केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18000 रुपए मिलता है। नए वेतन आयोग के बाद यह सैलरी 51480 रूपए तक पहुंच जाएगी। इस प्रकार से वेतन में आपको 186% की वृद्धि देखने को मिलेगी।
इसके साथ ही पेंशन धारकों को भी ज्यादा पेंशन मिलेगी। इस समय पेंशन भोगियों को हर महीने 9000 रूपए की पेंशन मिलती है। आठवें वेतन आयोग के पश्चात न्यूनतम पेंशन 25740 रूपए तक पहुंच सकती है।
इस प्रकार से इस संशोधन के पश्चात सरकारी कर्मियों को और पेंशनर्स को महंगाई से काफी ज्यादा राहत मिल सकती है। लेकिन ऐसा होगा या नहीं इस बारे में अभी कुछ भी पक्का नहीं है।
आठवें वेतन आयोग की जानकारी
कर्मचारी संगठनों ने अभी हाल ही में आठवें वेतन आयोग की स्थापना को लेकर वित्त मंत्री से मुलाकात की थी। बताते चलें कि इस बातचीत के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मजदूर संघ के नेताओं ने यही कहा कि अब आठवें वेतन आयोग को लागू करने में देर नहीं करनी चाहिए।
बताते चलें कि अगर सरकार कर्मचारियों की मांग को मान लेती है तो तब यदि आठवां वेतन आयोग लागू कर दिया जाता है, तो इसका फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। इसके साथ ही 67 लाख पेंशनभोगी भी फायदा ले पाएंगे।
आठवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर
जब आठवें वेतन आयोग को लाया जाएगा तो इसका असर फिटमेंट फैक्टर पर भी पड़ेगा। बताते चलें कि फिटमेंट फैक्टर सातवें वेतन आयोग के तहत 2.57 मिल रहा है। लेकिन जब 8वें पे कमीशन को लाया जाएगा तो तब संभावना है कि इसे 2.86 तक किया जा सकता है। अगर ऐसा हो जाता है तो तब इसके कारण कर्मचारियों के वेतन में और पेंशन में काफी जोरदार वृद्धि देखने को मिलेगी।