नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन दो अलग-अलग सत्रों में करवाने को लेकर घोषणा की गई थी जिसमें से एक सत्र की परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी तक अलग-अलग दो शिफ्ट में करवा दिया गया था पहली शिफ्ट का आयोजन 9:00 से 12:00 तक किया गया था वहीं दूसरी तरफ दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3:00 से शाम 6:00 तक किया गया था।
परीक्षा के आयोजन के बाद में अब परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आंसर की को जारी कर दिया गया है वहीं दूसरी तरफ वर्तमान समय में उम्मीदवार कट ऑफ अंकों से संबंधित भी महत्वपूर्ण जानकारी को हासिल कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट ऑफ अंकों को प्राप्त करना बहुत ही जरूरी है तभी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होकर जेईई में भाग लेने वाले संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।
JEE Main Cut Off 2025
जेईई मेन परीक्षा के लिए दो अलग-अलग प्रकार के कट ऑफ अंक जारी किए जाएंगे पहले कट ऑफ अंक क्वालीफाइंग अंक रहेंगे और दूसरे कट अंक एडमिशन के लिए रहेंगे और यह दोनों प्रकार के कट ऑफ अंक अलग-अलग समय पर अलग-अलग वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। क्वालीफाई कट ऑफ अंक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ एडमिशन कट ऑफ अंक जेईई मेन में भाग लेने वाले संस्थानों के द्वारा संबंधित काउंसलिंग वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे अभी कट ऑफ अंक जारी नहीं किए गए हैं इसलिए कट ऑफ अंक चेक नहीं किए जा सकते हैं लेकिन जल्द ही जैसे ही कट ऑफ अंक जारी कर दिए जाएंगे सभी उम्मीदवार कट ऑफ अंकों को चेक कर सकेंगे।
वर्तमान समय में उम्मीदवार कट ऑफ अंकों को लेकर अनुमान लगाने के लिए कोचिंग संस्थानों और विशेषज्ञों के द्वारा जारी किए जाने वाले अपेक्षित कट ऑफ अंकों को चेक कर सकते हैं वहीं पिछले कुछ वर्षों के भी कट ऑफ अंक चेक कर सकते हैं इससे कट ऑफ अंको का एक अनुमान लगाने में मदद मिलेगी। अनेक उम्मीदवार अपेक्षित कट ऑफ अंकों को चेक करते हैं ऐसे में आप भी कर सकते हैं।
जेईई मेन आंसर की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जेईई मेन सेक्शन 1 की परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है। यह आंसर की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है और आपत्ति को दर्ज करने के लिए 4 फरवरी 2025 से 6 फरवरी 2025 रात 11:50 तक का समय दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवार इस समय को ध्यान में रखकर ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से आपत्ति को दर्ज कर सकते हैं।
जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट कब जारी होगा
कट ऑफ अंकों का इंतजार करने के अलावा उम्मीदवारों के द्वारा परीक्षा के परिणाम का भी इंतजार किया जा रहा है ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं उनके लिए परीक्षा का परिणाम जारी करने की पूरी संभावना 12 फरवरी 2025 की है। तो उम्मीदवारों को कट ऑफ अंकों को चेक करने के अलावा अपने रिजल्ट को भी जरूर चेक करना है।
जेईई मेन श्रेणीवार अपेक्षित कट ऑफ अंक
Category | 2023 Cut-off (Percentile) | 2024 Cut-off (Percentile) | Change (2024 vs 2023) |
---|---|---|---|
General | 90.77 | 93.23 | +2.46 |
OBC | 73.60 | 79.67 | +6.07 |
SC | 50.17 | 60.09 | +9.92 |
ST | 40.17 | 50.23 | +10.06 |
EWS | 78.88 | 80.45 | +1.57 |
जेईई मेन कट ऑफ कैसे चेक करें?
- कट ऑफ अंक जारी होने के बाद सबसे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएं।अब
- कट ऑफ अंक को लेकर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- इतना करके जेईई मेन कट ऑफ अंक से संबंधित विकल्प देखने को मिलेगा तो इसके ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद कट ऑफ की पीडीएफ ओपन होगी।
- कट ऑफ की पीडीएफ में अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक रहेंगे तो आपको अपने वर्ग के कट ऑफ अंकों को देख लेना है।
- इस प्रकार कट ऑफ अंक चेक किए जा सकेंगे और जाना जा सकेगा कि आखिर में अलग-अलग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए क्या कट ऑफ अंक जारी किए गए हैं।